Scholarship New Update अल्पसंख्यक छात्रों काे छात्रवृति आवेदन का एक और मौका
Scholarship New Update अल्पसंख्यक छात्रवृति आवेदन की बड़ी डेट
अल्पसंख्यक छात्रों काे छात्रवृति आवेदन का एक और मौका
Scholarship New Update अल्पसंख्यक छात्रवृति आवेदन की बड़ी डेट
www.sarkarijobsuvidha.com |
Scholarship New Update – आवेदन की अंतिम तिथि 31अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 31 नवंबर कर दिया है।
Scholarship – अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियाें काे 5 से 30 हजार रुपए तक की छात्रवृति के लिए आवेदन का एक मौका दिया गया है। ऐसे छात्र जो अभी तक Scholarship के लिए आवेदन नहीं किये है वे अब 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 31 नवंबर कर दिया है। अल्पसंख्यक विभाग की और से विद्यार्थियाें काे तीन प्रकार की छात्रवृति दी जाती है। इसमें प्री मैट्रिक में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियाें काे 5-10 हजार रुपए (छात्र-छात्राओं की कैटेगिरी अनुसार अलग-अलग), पाेस्ट मैट्रिक में कक्षा 11 से स्नातक तक 10 से 12 हजार और मैरिट कम मींस के अंतर्गत विभिन्न प्राेफेशनल काेर्स के लिए 25 से 30 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाती है। सभी छात्रवृति के आवेदन ऑन लाइन नेशनल स्काॅलरशिप पाेर्टल पर भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने वाले छात्र का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
जो की बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।
तथा जिन शिक्षण संस्थाओं ने नेशनल स्काॅलरशिप पाेर्टल पर पंजीयन नहीं किया है, वे स्वयं पंजीयन व केवाईसी अपडेट कराएं।
साथ ही संचालित काेर्स की जानकारी पाेर्टल पर इंद्राज करें इसके बाद ही विद्यार्थी ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। केवाई फार्म का प्रिंट आउट संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित कराकर डीईओ मा. कार्यालय तथा सीनियर सेकंडरी से कालेज, आईटीआई व विश्वविद्यालय के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा कराना हाेगा। यदि आपको कोई परेशानी है या फिर कोई सवाल पूछना है तो आप इस नंबर 01427-224840 पर संपर्क कर सकते हैं। छात्रवृति के लिए साेमवार तक 340 नवीन और 387 नवीनीकरण के लिए आवेदन हैं।
ये भी पढ़े :-